Sunday, March 30, 2025
CHATTISGARHRahul Vermaआकाशवाणी.इनरायपुर

दो दिवसीय दिल्ली प्रवास पर सीएम विष्णु देव साय, आज होंगे रवाना

आकाशवाणी.इन

सीएम विष्णु देव साय आज रात दो दिन के प्रवास पर दिल्ली जा रहे हैं। वे परसों दिल्ली में होने वाली संसदीय दल की बैठक में शामिल होंगे। भाजपा ने अपने नव निर्वाचित सांसदों को भी दिल्ली बुलाया है।

इससे पहले रायपुर ठाकरे परिसर में आज सांसदों के साथ लोकसभा क्षेत्र के लिए गठित प्रबंध समिति के प्रमुखों को बुलाया गया है। बैठक 11 बजे से होगी। इस बैठक के लिए महासमुंद सांसद रूप कुमारी चौधरी ठाकरे परिसर पहुंच गई है। वहीं राष्ट्रीय नेतृत्व ने सभी सांसदों को दिल्ली बुलाया है। बैठक के बाद शाम को जा सकते हैं।