Wednesday, March 19, 2025
CHATTISGARHRahul Vermaआकाशवाणी.इनबिलासपुर

बिलासपुर जोन में 1,192 असिस्टेंट लोको पायलट की होगी भर्ती

आकाशवाणी.इन

बिलासपुर, भारतीय रेलवे में करियर बनाने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन में असिस्टेंट लोको पायलट (एएलपी) के 1192 पदों में जल्द भर्ती होगी। शुक्रवार को नई महाप्रबंक नीनू इटियेरा ने रिक्त पदों सहित रनिंग स्टाफ को लेकर स्थिति स्पष्ट किया।

जोन कार्यालय के सभागार में मीडिया को संबोधित करते हुए महाप्रबंधक नीनू इटियेरा ने बिलासपुर जोन की उपलब्धियों को गिनाया। सुरक्षा और संरक्षा, अधोसंरचना एवं विकास पर बल दिया। यात्री सुविधाओं को लेकर स्थिति स्पष्ट किया कि अलग-अलग मंडल एवं जोन में अधोसरंचना का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। ब्लाक के दौरान कई बातों का ख्याल रखना पड़ता है। इस वजह से ट्रेनों को स्थगित या रूट डायवर्ट किया जा रहा है।

भविष्य में प्रयास होगा कि यात्रियों को और पहले इसकी जानकारी दी जाए ताकि समस्या उत्पन्न ना हो। देश में हो रही ट्रेन दुर्घटनाओं को लेकर कहा कि सुरक्षा कवच सहित आटोमेटिक सिग्नलिंग पर काम तेजी से चल रहा है। रनिंग स्टाफ के ड्यूटी टाइम और रेस्ट को लेकर दो टूक कहा कि इसमें कोई समझौता नहीं होगा। रनिंग स्टाफ के मामले में हम गंभीर है। उनके परिवार से भी मिल रहे हैं। विश्राम अवधि को लेकर नियमों का पालन होगा।

महाप्रबंधक ने प्रमुख सवालों का ऐसे दिया जवाब –

सवाल-80 प्रतिशत यात्री ट्रेनें या तो रद है या विलंब चल रही। कब तक व्यवस्था ठीक होगी?जवाब-अधोसंरचना एवं विकास कार्य के काम युद्ध स्तर पर जारी है। हमें भी चिंता है।

सवाल-रेलवे में बुजुर्गों को मिलने वाली रियायत फिर से शुरू होने की उम्मीद है?

जवाब-रेलवे बोर्ड इस पर निर्णय करेगा। जो भी होगा वहीं से होगा।

सवाल-उसलापुर-डोंगरगढ़ नई रेल लाइन का काम कब तक शुरू होने की उम्मीद है?

जवाब- इस पर अभी अभी कोई नया अपडेट नहीं आया है।

सवाल-ट्रेनों में चोरी की घटनाएं बढ़ रही है। वीवीआइपी भी शिकार हो रहे क्यों?

जवाब- ‘ऑपरेशन अमानत’ सहित 658 सीसीटीवी से निगरानी हो रही। केस अलग।

सवाल- ट्रेनों की समयपालनता में सुधार लाने कौन-कौन से प्रयास किए जा रहे हैं?

जवाब-एसेट विश्वसनीयता, रिस्पोंस टाइम एवं जलवायु कारकों के विफलता में सुधार।