Wednesday, March 19, 2025
CHATTISGARHRahul Vermaआकाशवाणी.इनबिलासपुर

CG Breaking:यात्रियों से भरी बस पलटी,हादसे में 50 से अधिक यात्री घायल,

आकाशवाणी.इन

बिलासपुर, बिलासपुर में यात्रियों से भरी बस पलट गई है। हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसे में 50 से अधिक यात्री घायल हुए हैं, जिन्हें शहर के अलग-अलग अस्पतालों में एडमिट किया गया है। हादसा तोरवा के लालखदान ओवर ब्रिज के पास का है। मिली जानकारी के मुताबिक बस बिलासपुर से मस्तूरी जा रही थी। सामने बाइक सवार आ गया। बाइक सवार को बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार बस अनियंत्रित हो गई। हादसे में कई यात्रियों के सिर, पैर और पीठ में गंभीर चोटें आई है। इसके अलावा 12 से ज्यादा बच्चे गंभीर रूप घायल हो गए हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल है। लोगों में चीख-पुकार मची हुई है।