दो ट्रकों में जबरदस्त भिड़ंत से लगी आग, 2 लोगों की मौत
कोरबा/ आकाशवाणी.इन
कोरबा जिलान्तर्गत रिसदी-उरगा बाईपास मार्ग पर झगरहा के समीप दो ट्रकों में आपस में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस घटना से दोनों ट्रक में आग लग गई। बाईपास मार्ग पर हुई टक्कर के बाद ट्रकों में लगी आग की खबर दमकल विभाग को दी गई। 11000 केवी की बिजली लाइन को भी बंद किया गया। नगर सेना बालको और सीएसईबी की दमकलों के माध्यम से आग पर काबू पाया गया। लेकिन दोनो ट्रक चालक को नहीं बचाया जा सका। राखड़ और चावल लोड ट्रक के चालक आग में बुरी तरह झुलस कर मृत्यु को प्राप्त हो गए। हाइड्रा जेसीबी और अन्य माध्यमों से 7 घंटे की मशक्कत के बाद दोनों चालकों के शव ट्रक से बाहर निकाले गए। जानकारी के अनुसार दोनों मृत चालक बिहार निवासी थे। सिविल लाइन रामपुर पुलिस मामले में आवश्यक कार्यवाही कर रही है.
