Tuesday, April 1, 2025
CHATTISGARHRahul Vermaआकाशवाणी.इनकोरबा न्यूज़

कोरबा ब्रेकिंग:लोगों का हुकुम देख हाथी हुआ पागल….खटाल में घुस कर 5 गायों समेत बछड़ो को कुचल

आकाशवाणी.इन

कोरबा  एक दंतैल हाथी हरदीबाजार ,भिलाइबाज़ार के रास्ते से खोडरी गांव में घुस आया है ,खोडरी के खटाल में घुस कर 5 गायों समेत बछड़ो को कुचल दिया गया । ,खबर लिखे जाने तक खोडरी गांव के वृंदावन में हाथी घुसा हुआ है ,वन विभाग की टीम व कुसमुंडा पुलिस टीम खोडरी गांव पहुंच चुके हैं , हाथी को देखने लोगों का हुजूम उमड़ पड़ी है

,हाथी लोंगो को देख कर हमलावर बन चुका है ,वन विभाग की टीम को सूचना देने के बाद वन विभाग अमला भी पहुंच चुकी है । लोगों से अपील भी कर रहें हैं कि हाथी के नजदीक न जाएं । भीड़ इक्कट्ठा न करें ।