Friday, March 28, 2025
CHATTISGARHRahul Vermaआकाशवाणी.इनकोरबा न्यूज़

गेवरा-पेंड्रा रेल कॉरिडोर – पूर्ण अर्जन की मांग को लेकर बस्तीवासियों ने दिनभर रोका रेल परिचालन, वार्ता के लिए नही आये अधिकारी…साइलो और रेल पथ निर्माण बाधित करने की घोषणा

आकाशवाणी.इन

कोरबा/ दीपका,   कृष्णा नगर दीपका के रेल लाइन , कोयला परिवहन सड़क और कोल वाशरी के कारण चारों दिशाओं से घेरे जाने के कारण उतपन्न होने वाली समस्याओं के लिए बस्ती को पूर्ण अधिग्रहण करने की मांग पर अपने पूर्व निर्धारित घोषणा के अनुसार कृष्णा नगर बस्ती के लोंगो ने मंगलवार सुबह 9 बजे से सायं 5 बजे तक रेल की पटरी में बैठकर रेल परिचालन को बंद रखा जिसके कारण इस रेल लाइन से चलने वाली अप डाउन 11 रेक का परिवहन नही हुआ । इस आंदोलन के दौरान कोई भी जिम्मेदार अधिकारी वार्ता के लिए नही आये आंदोलनकारी बस्तीवासियों ने घोषणा किया है कि एक सप्ताह के बाद गेवरा साइलो और रेल पथ निर्माण कार्य को बंद कराने के लिए बाध्य होंगे जिससे उनकी बातें सुनी जाये ।

एसईसीएल कोरबा कोलफील्ड्स के गेवरा ,दीपका , कुसमुंडा और कोरबा क्षेत्र में विश्व का सबसे ज्यादा कोयला का भंडार मौजूद है और उत्पादन का लक्ष्य के साथ ही परिवहन की समस्या को दूर करने के लिए गेवरा रोड – पेंड्रा रोड रेल कॉरिडोर परियोजना तैयार की गई है जिसमे 135 किमी लम्बी रेल परिपथ का निर्माण किया जाना है । इस रेल कॉरिडोर से दीपका गेवरा क्षेत्र से कोयला परिवहन करने के लिए सम्पर्क रेल मार्ग का निर्माण किया जा रहा है जो कि बस्ती से लगभग 20 फिट ऊंची और 9 रेल लाइन बनाया जा रहा है अभी भी दो रेल लाइन दूसरी तरफ से चल रही है जबकि एक ओर कोयला परिवहन और कोल वाशरी से घिरा हुआ है जिससे पूरी बस्ती गड्ढे में तब्दील हो जाएगी और कृष्णा नगर सभी दिशाओं से घिर जाएगा और आने वाले समय में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा ।