Thursday, March 20, 2025
CHATTISGARHRahul Vermaआकाशवाणी.इनरायपुर

Raipur Breaking : अस्पताल की 5वीं मंजिल से कूदा मरीज, सिर फटने से हुई मौत

आकाशवाणी.इन

रायपुर के मेडलाइफ अस्पताल की पांचवीं मंजिल से कूदकर एक मरीज ने जान दे दी। बताया जा रहा है कि माइग्रेन के इलाज के लिए वह भर्ती था। रविवार शाम को अस्पताल की ऊपरी मंजिल से उसने छलांग लगा दी। जमीन पर गिरते ही उसका सिर फट गया और मौके पर ही मौत हो गई।

घटना तेलीबांधा थाना इलाके की है। पुलिस के मुताबिक, 60 साल का राम बिस्वाल 22 अगस्त से भर्ती था। वह मूल रूप से ओडिशा का रहने वाला था। उसने छलांग क्यों लगाई इसकी वजह अभी साफ नहीं हो पाई है। पहले मरीज कुछ देर बिस्तर के पास खड़ा रहता है। मरीज के गिरने का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है।

जमीन पर गिरते ही व्यक्ति का सिर फटने से मौके पर ही मौत हो गई।

सिर फटने से मौके पर मौत

राम बिसवाल जैसे ही जमीन पर गिरा, तो उसका सिर बुरी तरह फट गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल तेलीबांधा पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। वहीं, अस्पताल के स्टाफ से भी पूछताछ की जा रही है।