Wednesday, April 2, 2025
Accidentकोरबा न्यूज़

दुर्घटना : KORBA के निहारिका क्षेत्र में कार चालक ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, मृत

आकाशवाणी.इन

27 अगस्त की रात लगभग 9 बजे शहर के व्यस्त क्षेत्र निहारिका मुख्य मार्ग में हादसा हो गया। बताया जाता है उक्त क्षेत्र में संचालित गरिमा मेडिको के सामने एक अनियंत्रित कार के चालक ने करीब 5 लोगों को चपेट में लेकर उन्हें घायल कर दिया। इनमें शामिल दो लोग काफी गंभीर रूप से चोटिल हो गए जिनमें से एक मोहन गोस्वामी नामक व्यक्ति ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। दूसरा गंभीर रूप से घायल है जिसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है,
निहारिका मार्ग सुबह से लेकर रात तक व्यस्तमं मार्ग है, और इस मार्ग में तीतर बितर वाहनों के खड़े होने के कारण लोगों को आवागमन में काफी दिक्कत होती है। इस अच्छी-खासी चौड़ी सड़क पर बड़ा फुटपाथ भी है, हादसे को देखते हुए यातायात व्यवस्था को लगातार सुदृण बनाए रखने के साथ ही चालकों को यातायात नियमों की कड़ाई से पालन कराए जाने की जरूरत है.