Monday, April 21, 2025
CHATTISGARHRahul Vermaआकाशवाणी.इनकोरबा न्यूज़

कोरबा ज़िले के मड़वारानी जंगल में चल रहा 52 परियों का खेल…हार जीत का दाव लगाते रहे जुआरी..

आकाशवाणी.इन

कोरबा, जिले के उरगा थाना क्षेत्र के बगदर,साजापानी, तिलईभाठा (कचोरा) सहित अन्य जंगलों में इन दिनों खुलेआम जुआ का खेल खेला जा रहा है, लोगों से मिली जानकारी अनुसार दर्जनों लोग गोला बनाकर जुआ खेल रहे हैं और नोटो की गड्डियां दांव पर लगा रहे हैं।

जुआ, शराब, सट्टा सहित गांव में पनपने वाले संगठित अपराध पर पुलिस शिकंजा कसने की दावा करती रहती है, लेकिन पुलिस के दावे की पोल इन दिनों उरगा थाना क्षेत्र के बगदर,साजापानी, तिलईभाठा (कचोरा) के जंगलों में जगह बदल बदल कर खेलाया जा रहा जुआ का यह खेल पोल खोल रही है। जहाँ जंगलों में जमीन पर फ्लैक्स का टुकड़ा बोरी चटाई बिछाकर गोला बनाए लोग जुआ खेलते हैं। जोकि जिले के साथ रायगढ़, बिलासपुर, जांजगीर- चाम्पा जिले से भी 52 परियों के प्रेमी आकर अपना दाव लगाकर किस्मत आजमा रहे हैं।

सुविधाओं का रखा जाता है विशेष ख्याल

जुआ प्रमियों के लिए जंगल मे आलीशान होटलों जैसे सुविधा उपलब्ध कराया जाता है ताकि उन्हें किसी तरह की कोई असुविधा महसू न हो बिसलेरी पानी से लेकर पाउच सिगरेट,स्पेशल वेरायटी का शराब के साथ चाय नास्ता चखना आदि मार्केट दाम से अधिक मूल्य में यहाँ उपलब्ध कराई जा रही है। इतना सब होने के बाद भी पुलिस को उक्त जगह के बारे में जानकारी का न होना अपने मे एक सवाल लिए साबित हो रहा है।

बगदर,साजापानी, तिलईभाठा (कचोरा) के क्षेत्र के जंगल में जुआरियों की महफिल सज रही है। इसे कुछ लोग मिलकर संचालित कर रहे हैं। बताया जाता है कोरबा के कुछ जुआरी जांजगीर- चाम्पा जिले के जुआरियों के साथ मिलकर उरगा क्षेत्र में कोरबा और जांजगीर- चाम्पा की सीमा से लगे जंगलों में बड़े पैमाने पर जुआ खेल रहे हैं। बताया जाता है कि कोरबा व जांजगीर- चाम्पा क्षेत्र में रहने वाले दो लोग तथाकथित व्यक्ति हरि साहू और बबला महाराज मिलकर जुआरियों से संपर्क कर जुआ चलवा रहे हैं।

सुत्रों के अनुसार 27 अगस्त को एक व्यक्ति से पैसा लूट लिया गया यह कह कर कि वाह पत्ते बना रहा है वहीं दूसरी घटना में 28 तारीख को ब्याजी पैसे को लेकर एक व्यक्ति की पिटाई कर दी गईl