Thursday, April 24, 2025
CHATTISGARHRahul Vermaआकाशवाणी.इनरायपुर

रायपुर पुलिस ने चोरी की बड़ी वारदात का खुलासा किया, 3 आरोपी गिरफ्तार

आकाशवाणी.इन

रायपुर पुलिस ने थाना डी.डी.नगर क्षेत्र में सुने मकान में चोरी की घटना का खुलासा करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात और नगदी रकम चोरी की थी। आरोपी रायगढ़ा उड़ीसा के मूलतः निवासी है। आरोपियों के खिलाफ रायगढ़ा उड़ीसा में आधा दर्जन से अधिक चोरी/नकबजनी के प्रकरण दर्ज है।

गिरफ्तार आरोपियों की जानकारी:

रबिशंकर महानंदिया, पिता शंकर महानंदिया, उम्र 32 साल, निवासी आर.के नगर रायगढ़ा थाना रायगढ़ा उड़ीसा।

के. अनिल कुमार, पिता के. चंद्रशेखर राव, उम्र 37 साल, निवासी पीतल स्टेट पुराना बस स्टैण्ड वार्ड नं. 04 थाना रायगढ़ा उड़ीसा।

पी. श्रीकांत, पिता पी. चंदर, उम्र 28 साल, निवासी बेहरा कॉलोनी आर.के नगर थाना रायगढ़ा उड़ीसा।

बरामद की गई संपत्ति: सोने-चांदी के जेवरात, नगदी रकम, 03 नग मोबाईल फोन, कुल कीमत: लगभग 5,60,000/- रुपये ।

घटनाक्रम का विवरण इस प्रकार है कि- दिनांक 27.08.2024 को शाम करीबन 04.00 बजे प्रार्थिया सुमन तिवारी ने घर में ताला लगाकर चंगोराभाठा अपने मायके चली गई थी।दिनांक 29.08.2024 के शाम करीबन 06.00 बजे प्रार्थिया घर वापस आई तो देखा कि मेन गेट का ताला लगा हुआ था और अंदर कमरे का ताला टूटा हुआ था। कमरे के अंदर अलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम नही था।प्रार्थिया ने थाना डी.डी.नगर में रिपोर्ट दर्ज करायी।पुलिस ने आज घटना का खुलासा करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया।