Sunday, March 30, 2025
Crimeकोरबा न्यूज़

कोरबा में उरगा पुलिस कर रही अवैध शराब और जुए पर ताबड़तोड़ कार्यवाई

आकाशवाणी.इन

कोरबा जिले की ऊरगा पुलिस शराब,जुआ जैसे अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए ताबड़तोड़ कार्यवाई कर रही है, 2 व्यक्तियों को कच्ची शराब के साथ तो जुए की फड़ से 6 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी, अति. पुलिस अधीक्षक  यूबीएस चैहान, नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा  भुषण एक्का के मार्गदर्शन पर लगातार जुआ, सट्टा, पर आबकारी एवं नारकोटिक्स एक्ट की कार्यवाही हेतु निर्देशित करने के परिपालन में थाना प्रभारी उरगा प्रेमचंद साहू के नेतृत्व में उरगा पुलिस टीम के द्वारा लगातार कठोर कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में अवैध कच्ची महुआ शराब बिक्री करने वाले दो आरोपियों पर उरगा पुलिस ने कार्यवाई की है. पुलिस के अनुसार
मुखबीर से सूचना के अधार पर कुरुडीह उरगा में महुआ शराब बिक्री करने वाले चंद्रकुमार कश्यप एवं भजन लाल कश्यप के क़ब्ज़े से 13 लीटर देशी महुआ शराब एवं मोटर सायकल को जप्त कर धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया है.

जिले की सरहदी गाँव सुखरीखुर्द में जुए की फड़ से 6 गिरफ्तार

इसी क्रम में कोरबा ज़िला अंतर्गत जिला सक्ति – जाँजगीर चाँपा के सरहदी गाँव सुखरीखुर्द में जुआ खेलने वालों पर पुलिसिया गाज गिरी जिसमे 6 आरोपियों सहित लाखों रुपए की मोटर साइकिल सहित नकदी रकम जप्त किया है.

बताया जा रहा है कि मुखबिर से सूचना मिलने पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन लेकर सुखरीखुर्द गाँव में नदी किनारे रुपये पैसों का दांव लगाकर 52 पत्ती ताश जुआ खेल रहे व्यक्तियों को पकड़ने के लिए टीम गठित कर जुआ फड़ में रेड की कार्यवाही की गई, इस दौरान पुलिस को देखकर जुआरी भागने लगे जिन्हें दौड़ाकर पुलिस टीम ने 6 जुआरियों को पकड़ने में सफलता पाई, जुआ फड़ से नगदी रक़म 22700.00 एवं 3 मोटर सायकल जुमला क़ीमती 200000.00 (दो लाख रू) को बरामद कर जप्त किया गया है। अन्य जुआरी जो पुलिस टीम को देखकर भागे है, उनका पता तलाश किया जा रहा है। उरगा थाना प्रभारी श्री साहू ने बताया कि इसी तरह उरगा पुलिस की असामाजिक तत्वों पर कार्यवाही लगातार जारी रहेगी.

उक्त कार्यवाही में प्रआर. अजय पांडेय, आर. 64 झंगल मझवार, आर. 91 रामेद्र बर्मन, आर. महासिंह, आर. नरेश टांडेल एवं मआर अनुराधा, प्रआर. सचिन नवनीत, आर. झंगल मँझवार, श्याम एक्का, नितेश तिवारी, सैनिक सांतनू का विशेष योगदान रहा.