Wednesday, March 19, 2025
CHATTISGARHRahul Vermaआकाशवाणी.इनकोरबा न्यूज़

कोरबा पुलिस के द्वारा सज़ग कोरबा अभियान चलाया जा रहा…

आकाशवाणी.इन

कोरबा, सजग कोरबा अभियान के तहत लोगों को बार बार जागरूक करते हुए कोरबा पुलिस ने सायबर ठगी,  यातायात नियम महिला अपराध, नशा मुक्ति से बचने के उपाय वीडियो माध्यम ज़ारी किये है। ताकी शहर वाशीयो को सतर्क कर सके इसके साथ ही कोरबा सायबर सेल ने WhatsApp के माध्यम से एक WhatsApp group भी बनाया है जिस से कोरबा और इस से जुड़े दूसरे ज़िले के लोग भी जागरूक हो सके। साथ ही लोगों से आग्रह किया है की लिंक माध्यम से जुड़े और औरों को भी जोड़े।

देखे वीडियो आप सतर्क रहे औरो को भी सतर्क करे !