दुर्गा पंडालों में चोरी की बिजली से कर रहे रौशनी, बिजली विभाग मौन…
आकाशवाणी.इन
कोरबा, 05 अक्टूबर – दुर्गा पूजा के अवसर पर कोरबा में दोहरी परेशानी खड़ी हो गई है। एक ओर तेज आवाज से लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है, तो दूसरी ओर बिजली चोरी के कारण आम जनता को आर्थिक नुकसान हो रहा है.
तेज आवाज के कारण लोगों की नींद खराब हो रही है, पढ़ाई और काम भी प्रभावित हो रहा है। लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि तेज आवाज पर नियंत्रण के लिए नियम बनाए जाएं.
इसी बीच, कई दुर्गा पंडालों में चोरी की बिजली का उपयोग किया जा रहा है, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। बिजली विभाग की विजिलेंस टीम भी मामले में अनजान बनी हुई है.
लोगों ने प्रशासन और पुलिस से अपील की है कि वे तेज आवाज और बिजली चोरी पर रोक लगाने के लिए कार्रवाई करें और आम जनता को राहत प्रदान करें.
