KORBA POLICE : कोरबा जिला के सभी थाना/चौकी में लावारिस 853 वाहनो की हुई नीलामी से मिले 31 लाख 14 हज़ार रुपए सरकार के अकाउंट में होगा जमा…
आकाशवाणी.इन
पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी के द्वारा सभी थाना एवं चौकी को निर्देशित किया गया था कि उनके थाना/चौकी में काफी संख्या में लावारिस वाहन खड़े हैं जिनके निराकरण के सबंध में दिनांक 29/11/2024 को पाली और पौड़ी उपरोडा अनुभाग के थानों में खड़ी लावारिस वाहनो की नीलामी की गई.
नीलामी प्रक्रिया में जनता ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया और वाहनों को खरीदी के लिए बोली लगाई. नीलामी बोली में जिला पुलिस कोरबा के अधीन थाना पाली 68 नग वाहन नीलामी से 3,45,700/-, थाना हरदीबाजार 22 नग से 91,300/-, थाना बांगो 29 नग से 58,450/-, थाना पसान 21 नग से 66,000/- एवं चौकी कोरबी 22 नग से 69,150/- कुल 162 नग लावारिस वाहनों की नीलामी से कुल 6,30,600/- रुपये प्राप्त हुए, इस राशि को सरकार के खाते में जमा कराए जाएँगे.
ज्ञात हो कि इस पूरे 853 लावारिस वाहनो की नीलामी प्रक्रिया में जिला कोरबा से कुल 31,14,506/- रुपये सरकार के खाते में जमा कराए जाएँगे.
