मज़दूरी करने दिल्ली गए युवक के पास मिला डेढ़ करोड़ कैश, ट्रेन में जीआरपी ने पकड़ा
कोरबा/ आकाशवाणी.इन
कनकी के पास बैगापाली गांव से 3 साल पहले रिश्तेदारों के साथ कमाने-खाने के लिए दिल्ली गए एक युवक से यूपी के चंदौली स्टेशन में डेढ़ करोड़ रुपए बरामद हुआ है। युवक की संदिग्ध हरकत को देखकर जीआरपी ने उसे पकड़ा.
उरगा थाना अंतर्गत आने वाले कनकी के पास बैगापाली गांव है। जहां रहने वाला राजेश दास (34) अपने रिश्तेदारों के साथ कमाने-खाने के लिए 3 साल पहले दिल्ली गया। जहां वे रोजी-मजदूरी करते हैं। साल में कभी-कभार वे अपने गांव आते हैं बाकी समय दिल्ली में ही रहते हैं। राजेश दास को यूपी के चंदौली रेलवे स्टेशन में जीआरपी ने बैग में डेढ़ करोड़ रुपए ले जाते हुए पकड़ा। वह दिल्ली से उक्त रकम को लेकर ट्रेन में हावड़ा छोड़ने जा रहा था। तलाशी लेने पर रकम के संबंध में दस्तावेज तो नहीं मिला लेकिन क एक टोकन मिला है। जिसमें चीनी कोड लिखा हुआ है। टोकन के आधार पर उसे हावड़ा में डिलीवरी देना था। लेकिन चंदौली रेलवे स्टेशन में ब्रम्हपुत्र ट्रेन में संदिग्ध यात्री स होने की सूचना पर जीआरपी की चेकिंग चल रही थी। ल्ल चेकिंग देखकर राजेश दास हड़बड़ा गया। वह चेकिंग से बचने के प्रयास करते हुए जवानों के नजर में आ गया.
👉रकम पहुंचाने पर मिलता कमीशन
जीआरपी के पूछताछ में पकड़े गए युवक ने अपना नाम व पता बताया। साथ ही यह भी बताया कि दिल्ली से उसे आशीष अग्रवाल सेठ ने उक्त रकम से भरा बैग दिया था। जिसे हावड़ा (कोलकाता) में छोड़ना था। बदले में उसे कमीशन मिलता.
👉सभी सदस्य दिल्ली में, माँ घर मे अकेली रहती है.
कनकी के पास बैगापाली गांव में राजेश दास के परिवार का खपरैल का मकान है। जहां उसकी मां अकेली निवासरत है। राजेश के साथ परिवार के सभी सदस्य दिल्ली में कमाने-खाने गए हैं। खेती के सीजन के अलावा बीच-बीच में कोई सदस्य आता है और राशन भरकर चला जाता है। रविवार को राजेश की मां किसी दूसरे गांव में छट्टी नेवता में गई थी। मकान में ताला लगा था। ग्रामीणों के मुताबिक राजेश दास का परिवार गरीब है। वह गांव आता है तो साधारण तरीके से रहता है। पूर्व में उसके खिलाफ मारपीट के मामले हैं लेकिन बड़ा अपराध उसने नहीं किया है.
