सिटी बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, बाल बाल बचे यात्री
कोरबा/ आकाशवाणी.इन
कसनिया मोड़ कटघोरा से यात्रियों को लेकर कोरबा जा रही सिटी बस क्रमांक cg12 x 0296 इंडियन ऑइल धनरास मोड़ के पास मुख्य मार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बस में महिला पुरुष सहित स्कूली बच्चे सवार थे जिन्हें मामूली चोटें आई हैं. बस चालक ने बताया कि सड़क के आधे हिस्से में ट्रकों की लाइन लगी थी. मैं अपने साइड में ही जा रहा था कि लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए अचानक बाईक सवार युवक बस के सामने आ गए उन्हें बचाने के फेर में सड़क किनारे बिछाए गए मिट्टी में बस का पहिया धंस गया. इस घटना में किसी भी यात्रियों को गंभीर चोंट नही आई है.
