शिक्षा का स्तर सुधारने खोले जाएंगे 5 और स्वामी आत्मानंद स्कूल
कोरबा/ आकाशवाणी.इन
👉इसके बाद जिले में हो जाएंगे कुल 15 स्कूल, इसमें 11 इंग्लिश तो 4 हिंदी मीडियम
कोरबा जिले में लगातार गवर्नमेंट स्वामी आत्मानंद स्कूलों की संख्या बढ़ायी जा रही है। इससे सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को भी निजी स्कूलों की तर्ज पर अध्ययन अध्यापन की सुविधा मिलेगी। यह सुविधा अभी जिले में चल रहे 6 अंग्रेजी माध्यम तो 4 हिंदी माध्यम के स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को मिल रही है, जबकि 5 नए अंग्रेजी माध्यम स्कूलों को शुरू करने की घोषणा प्रदेश सरकार ने शिक्षा बजट में कर दी है.
शिक्षा बजट में प्रदेश भर में कुल 101 स्वामी आत्मानंद शुरू करने की घोषणा ही नहीं की है, वरन उनके सेटअप व राशि की भी मंजूरी दी गई है। इससे नए स्कूलों में स्थानीय व आसपास के मेधावी बच्चे दाखिला ले सकेंगे। सरकार ने इन सभी स्कूलों को नया लुक देने के साथ-साथ फर्नीचर व वहां की जरूरतों को पूरा करने के लिए 25600 लाख रुपए की मंजूरी दी है। इस राशि से एक स्कूल में 253.47 लाख रुपए खर्च होंगे। कोरबा जिले के सभी पांचों स्कूलों में 1267 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। राशि कहां और किस मद में खर्च की जाएगी इसकी जानकारी जिला शिक्षा विभाग तय करेगा.
👉अभी यहां संचालित है अंग्रेजी माध्यम स्कूल
जिले में अभी 6 स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों का संचालन हो रहा है। जबकि 4 हिंदी माध्यम के स्कूलों की मंजूरी शासन से बीते साल ही मिल चुकी है। अंग्रेजी माध्यम में पंप हाउस स्कूल, हरदीबाजार, पाली, पोड़ी-उपरोड़ा, करतला व कटघोरा में हैं। जबकि हिन्दी माध्यम में एनसीडीसी सुभाष ब्लाक, ब्वायज हायर सेकेंडरी बालको के अलावा पसान व कोरबी स्कूल शामिल है.
👉नए स्कूलों में जल्द जुटाएंगे सारी सुविधाएं
जिले के 5 नए स्वामी आत्मानंद स्कूल में इसी सत्र से पढ़ाई शुरू हो जाएगी। इसलिए स्कूल की बिल्डिंग, डेस्क-टेबल सहित सारी सुविधाओं के इंतजाम जल्द ही कर लिए जाएंगे. शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया भी जल्द ही शुरू कर ली जाएगी ताकि बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो.
