Saturday, April 19, 2025
रायपुर

खारुन गंगा महाआरती: रायपुर में 26वीं बार आयोजित हुई पावन आरती

आकाशवाणी.इन

मार्गशीर्ष पूर्णिमा के अवसर पर रायपुर के महादेव घाट में 26वीं बार खारुन गंगा महाआरती की गई.यह आरती महादेव घाट जनसेवा समिति द्वारा करणी सेना छत्तीसगढ़ एवं समिति के प्रमुख वीरेन्द्र सिंह तोमर के नेतृत्व में संपूर्ण विधि-विधान से प्रशिक्षित ब्राह्मणों के हाथों भक्तिपूर्वक माँ खारुन गंगा मैया की आरती कर सर्दी का स्वागत किया गया.

आरती के उपरांत आगंतुक श्रद्धालुओं को खीर प्रसादी का वितरण किया गया.खारुन गंगा आरती के सूत्रधार वीरेन्द्र सिंह तोमर ने बताया कि निरन्तर 2 वर्षों से होती आ रही यह पावन आरती अब रायपुर वासियों के लिये एक मासिक लोक उत्सव बन चुकी है जिसमें हर महीने शहर भर के श्रद्धालु भारी संख्या में श्रद्धा भाव के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर आनंद और पुण्य लाभ के भागी बनते हैं.

इस आरती में शहर के विभिन्न क्षेत्रों से आए श्रद्धालुओं ने भाग लिया और माँ खारुन गंगा मैया की आरती में भाग लेकर अपनी श्रद्धा और भक्ति का प्रदर्शन किया.