Monday, April 7, 2025
Accidentकोरबा न्यूज़

KORBA: रात को घर में जा घुसा ट्रेलर, बाल बाल बचा परिवार व चालाक

आकाशवाणी.इन

कोरबा जिले के हरदी बाजार थाना अंतर्गत बलौदा रोड सराईसिंगार में एक दर्दनाक दुर्घटना हुई। अनसुईया महिलांगे पति देव लाल के घर में लगभग रात्रि तीन बजे ट्रेलर क्रमांक cg 10 BP 5301 के ड्राइवर ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए रोड किनारे बाउंड्री को तोड़ते हुए घर में जा घुसा. हादसे में घर वाले बाल बाल बचे, घायल ड्राइवर को बड़ी मुश्किल से गाड़ी से बाहर निकाला गया, ट्रेलर की ठोकर से पक्का मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है, मकान मालिक और उनका परिवार नुकसान की भरपाई के लिए चिंतित हैं.

बताया जा रहा है दीपका गेवरा खदान से कोयला लेकर निकल रहे भारी वाहन ट्रेलर के चालक को नींद आने की वजह से यह घटना हुई, लोगों के बीच यह भी चर्चा बनी हुई है वाहन मालिकों के द्वारा चालकों को लगातार गाड़ी चलाने को मजबूर करते हैं इस वजह से चालकों की नींद पूरी नहीं होती और वाहन चलाते झपकी आती है और दुर्घटना घटती है.