तेज रफ़्तार हाइवा ने युवक को कुचला, चालक को पुलिस ने पकड़ा
आकाशवाणी.इन
सक्ती,24दिसंबर 2024 सक्ति जिला के कुरदा ग्राम से एक खबर सामने आई है.शाम के लगभग 6:10 बजे के आस-पास कुरदा ग्राम के भाटा पारा में एक अज्ञात युवक को हाइवा ने कुचला.हादसा इतना भयंकर था कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई.युवक का सिर पूरी तरह से कुचल गया.जिससे उसे पहचानना संभव नहीं हो पा रहा है.हाइवा चालक को पुलिस ने पकड़ लिया है.घटना को अंजाम देने वाले हाइवा चालक का नाम यसवंत यादव बताया जा रहा है.जो झारखंड का निवासी है.वर्तमान में मालखरौदा पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और मामले की जांच कर रही है.
