रंजना दत्ता उपभोक्ता फोरम की नई अध्यक्ष
कोरबा/ आकाशवाणी.इन
कोरबा जिला अधिवक्ता रंजना दत्ता को राज्य सरकार ने उपभोक्ता फोरम का अध्यक्ष नियुक्त किया है। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग से जारी आदेश के मुताबिक सभी जिलों के लिए अध्यक्ष की नियुक्ति आदेश जारी किया गया है.
शासकीय अभिभाषक के रूप में भी रंजना दत्ता कुशलतापूर्वक सेवाएं प्रदान कर चुकी हैं। उनकी नियुक्ति से अधिवक्ता संघ में हर्ष व्याप्त है। विगत लगभग 3 माह से पूर्व सदस्यों का कार्यकाल समाप्त होने के बाद से उपभोक्ता फोरम का काम-काज लगातार बाधित रहा था जो अब पूर्ववत चलेगा.
