Wednesday, March 19, 2025
कोरबा न्यूज़

वरिष्ठ पत्रकार हरिराम चौरसिया अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के बने संरक्षक, अरूण साण्डे जिलाध्यक्ष

कोरबा/ आकाशवाणी.इन

प्रखर मीडिया के सीईओ अरूण साण्डे को अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के कोरबा जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं जिले के वरिष्ठ पत्रकार और प्रखर मीडिया के प्रधान संपादक हरिराम चौरसिया को संरक्षक के पद पर नियुक्त किया गया है.
बिलासपुर में आयोजित अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति छत्तीसगढ़ के होली मिलन समारोह के अवसर पर दोनों पदों पर नियुक्ति की घोषणा प्रदेश अध्यक्ष गोविंद शर्मा, राष्ट्रीय महासचिव महफूज खान एवं राकेश सिंह परिहार की उपस्थिति में की गई। अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति का गठन देश भर के पत्रकारोंं को संगठित करने एवं पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करवा कर उनकी सुरक्षा को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया गया है। इसके राष्ट्रीय अध्यक्ष गुजरात के जिग्नेश कलावाडिया है जो अपने संगठन के साथ मूल उद्देश्य की पूर्ति के लिए सतत प्रयासरत हैं।
इस अवसर पर कोरबा जिले के नवनियुक्त संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार हरिराम चौरसिया ने कहा कि मुझे पूर्ण आशा एवं विश्वास है कि एबीपीएसएस में शामिल जिले के पत्रकार विषम परिस्थितियों में भी पत्रकारिता के दायित्व का निर्वहन कर पत्रकार साथियों और संगठन के हित में निष्ठापूर्वक कार्य करेंगे। आशा है कि इससे संगठन को एक नयी शक्ति और ऊर्जा मिलेगी। संगठन से जुड़े जिले के समस्त पत्रकार साथियो ने दोनों पदाधिकारियों को बधाई प्रेषित की है.