एंबुलेंस नेशनल हाईवे पर पलटी, 6 महिलाएं घायल
आकाशवाणी.इन
एंबुलेंस नेशनल हाईवे पर पलटी, 6 महिलाएं घायल
चेन्नई,27दिसंबर 2024.तमिलनाडु के तिरुपुर से चेन्नई जा रही एक एंबुलेंस राष्ट्रीय राजमार्ग पर पलट गई.जिससे यातायात प्रभावित हुआ और छह महिलाएं घायल हो गईं.यह हादसा चेंगलपट्टू जिले के मधुरांतकम में हुआ.जब एक निजी एंबुलेंस मरीज को लेकर त्रिची से चेन्नई जा रही थी.एंबुलेंस अय्यनार कोविल के पास पलट गई.जिसके कारण मरीज के साथ यात्रा कर रही महिलाएं भी घायल हो गईं.इस घटना के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगभग एक घंटे तक ट्रैफिक जाम रहा.पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस को हटा दिया और यातायात को सामान्य किया.26 दिसंबर को भी एक और सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति और उनके दो बच्चों की मौत हो गई थी.यह घटना गुरुवार को चेन्नई-तिरुचि राजमार्ग पर चेंगलपट्टू जिले में हुई थी.
पुलिस फिलहाल दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है.प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक एंबुलेंस के पलटते ही हाहाकार मच गया.वाहन में मौजूद तीमारदारों और मरीज को बचाने के लिए सब पहुंचे और पुलिस को सूचित किया.हादसे में छह महिलाएं घायल हो गई.गणपति (40)उनकी बेटी हेमा (13) और बेटे बाला (10) की कार एक अन्य वाहन से टकरा गई थी.जिससे उनकी जान चली गई.गणपति की पत्नी सरन्या (35), बहन जया (30) और बेटी दिव्या (3) को चोट आई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
पुलिस ने अपने बयान में बताया था कि गणपति और उनका परिवार चेन्नई से डिंडीगुल जा रहे थे. जब विपरीत दिशा से आ रही एक कार ने नियंत्रण खो दिया और उनकी कार से टकरा गई थी.जिससे यह दर्दनाक हादसा हुआ था.
