Sunday, March 30, 2025
CHATTISGARH

रोने की आवाज सुन खेत पहुंचे ग्रामीण तो मिला नवजात

आकाशवाणी.इन

रोने की आवाज सुन खेत पहुंचे ग्रामीण तो मिला नवजात

सरगुजा,28दिसंबर 2024.छत्तीसगढ़ में लगातार मानवता को शर्मसार करने का मामला सामने आ रहा है.धमतरी के बाद अब सरगुजा जिले में जिंदा नवजात खेत में मिला है.नवजात को दफन करने की कोशिश की गई थी.बच्चे के रोने की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने नवजात की जान बचाई है.बताया जा रहा कि यह बच्चा कुछ ही घंटे पहले पैदा हुआ है.पूरा मामला सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम पेटला कोयलापानी का है. ग्रामीणों ने नवजात को सीतापुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है.जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.सीतापुर मेडिकल ऑफियर ड्रॉ.एम निकुंज ने बताया, बच्चा डॉक्टरों की निगरानी में है.उनकी हालत खतरे से बाहर है.इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है.