चाय के लिए मर्डर, पति ने पत्नी पर कुल्हाड़ी चलाया, फैली सनसनी
आकाशवाणी.इन
चाय के लिए मर्डर, पति ने पत्नी पर कुल्हाड़ी चलाया, फैली सनसनी
बालोद,03जनवरी 2025: छत्तीसगढ़ के बालोद में चाय बनाने को लेकर हुए विवाद में पति ने पत्नी को कुल्हाड़ी से काट दिया.मामला कंवर चौकी क्षेत्र के ग्राम सांगली का है.परिजन घायल महिला को जिला अस्पताल धमतरी लेकर आए, जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. मृतका का नाम ईश्वरी साहू (35) बताया जा रहा है.वहीं आरोपी पति का नाम केवल साहू (40) है.उनके 2 बच्चे एक लड़का और एक लड़की है. लड़का 6वीं क्लास में पढ़ता है और लड़की चौथी कक्षा में पढ़ती है.घटना के बाद आरोपी खुद थाने पहुंचा और सरेंडर कर दिया.
मृतका ईश्वरी साहू की मां सरस्वती साहू ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि केवल साहू ने पत्नी ईश्वरी साहू को चाय बनाने बोला.ईश्वरी साहू रसोई अंदर गई तो पति केवल साहू ने रसोई का दरवाजा अंदर से बंद कर दिया.दोनों बच्चे दरवाजा खटखटाते रहे.दरवाजा खोलने की कोशिश भी की.इसके बाद भी दरवाजा नहीं खुला.ईश्वरी साहू रसोई के अंदर चिल्लाती रही. केवल साहू पत्नी के ऊपर टंगिया से जानलेवा हमला कर दिया.इसकी सूचना लड़के के माता-पिता को दी गई.हमले के बाद पति ने खुद दरवाजा खोला और घर से फरार हो गया.ईश्वरी साहू को घायल अवस्था में धमतरी के जिला अस्पताल इलाज के लिए लाया गया.इलाज के दौरान ईश्वरी साहू ने दम तोड़ दिया.
