राजस्थान में 3 साल की बच्ची की मौत: 150 फीट गहरे बोरवेल में गिरने से हुई दर्दनाक मौत
आकाशवाणी.इन
राजस्थान में 3 साल की बच्ची की मौत: 150 फीट गहरे बोरवेल में गिरने से हुई दर्दनाक मौत
कोरबा,04जनवरी 2025.राजस्थान के कोटपूतली में एक दर्दनाक घटना में 3 साल की बच्ची चेतना की मौत हो गई.वह 150 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई थी और 10 दिन के बाद भी उसे सुरक्षित बाहर निकालने के प्रयास विफल रहे.
घटना के बाद पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया था.लेकिन बच्ची को बचाया नहीं जा सका.कोरबा जिले के कुसमुंडा क्षेत्र में मृत बच्ची को श्रद्धांजलि अर्पित की गई.
विकेश झा ने सरकार से अपील की है कि ऐसे लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब खुले बोरवेलो में गिरने से किसी मासूम की मौत हुई हो.पहले भी देश और प्रदेश में ऐसे ही हादसे हुए हैं.
इस घटना के बाद लोगों से अपील की जा रही है कि वे अपने घरों और खेतों में बोरवेलो को सुरक्षित रखें और लापरवाही न बरतें.ईश्वर से प्रार्थना है कि बालिका की आत्मा को शांति मिले और परिजन को दुख सहने की शक्ति मिले.
