Saturday, April 19, 2025
CHATTISGARH

पवड़िया को मिला सम्बल तो बाबी बाई ने खरीदी कम्बल, ठण्ड बढ़ गई है इसलिए महतारी वंदन की राशि से बॉबी बाई ने ली कम्बल

आकाशवाणी.इन

पवड़िया को मिला सम्बल तो बाबी बाई ने खरीदी कम्बल, ठण्ड बढ़ गई है इसलिए महतारी वंदन की राशि से बॉबी बाई ने ली कम्बल…

कोरबा 04 जनवरी 2024.इन दिनों कोरबा जिले के सुदूरवर्ती ग्रामों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है.शाम होते ही गाँव के चौबारों में,घर की परछी में.आँगन में लकड़ी सुलगा कर लोग अलाव के सहारे ठण्ड भगा रहे हैं.इन्हीं सुलगी हुई आग के बीच महिलाओं में अक्सर महतारी वंदन योजना को लेकर चर्चा चलती है.वे इस महीने राशि मिलने पर क्या करेंगे,क्या खरीदेंगे.इस माह क्या खरीदा.कुछ इन्हीं चर्चाओं का बीच बॉबी बाई ने पवड़िया को बताया कि इस माह उन्होंने महतारी वंदन योजना की राशि की बचत कर ठण्ड से बचने दो कम्बल खरीदे हैं.

पोड़ी उपरोड़ा अंतर्गत दूरस्थ ग्राम मुकुवा की रहने वाली पवड़िया बाई और बॉबी बाई आपस में आसपास के ही रहने वाली है.घर के परछी में आग जलाकर ठण्ड भगाती हुई वे दोनों बताती है कि हमारे गाँव के अधिकांश महिलाओं को महतारी वंदन योजना से एक हजार रुपए हर महीने मिलता है.इस राशि का उपयोग सभी महिलाएं आवश्यक कार्यों में ही खर्च करती है.पवड़िया बाई ने बताया कि घर की कुछ जरूरतों के लिए उन्होंने हर महीने इस योजना की राशि को ही खर्च किया है.कपड़े सहित राशन के लिए यह राशि काम आती है.

इससे उन्हें सम्बल मिला है.बॉबी बाई ने बताया कि उनका पति लकवाग्रस्त है.इस वजह से काम नहीं कर पाते.गाँव में कुछ हाजरी मजदूरी मिलने पर वह काम कर लेती है.महतारी वंदन योजना की राशि ही है जिससे उन्हें हर महीने पैसे मिलने की उम्मीद होती है.इसी राशि से उन्होंने दो कम्बल भी खरीदी और घर के जरूरतों के सामान भी खरीदती है.दोनों का कहना है कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए महतारी वंदन योजना की शुरुआत की है.इससे हम जैसी गरीब और जरूरमन्दों को बहुत सहायता मिली है