Wednesday, March 19, 2025
कोरबा न्यूज़

कोरबा में धान उपार्जन केंद्र पर चाकू से हमला, फड़ प्रभारी घायल

आकाशवाणी.इन

कोरबा में धान उपार्जन केंद्र पर चाकू से हमला,फड़ प्रभारी घायल

कोरबा,06 जनवरी. जिले के करतला थानांतर्गत ग्राम केरवाद्वारी में धान उपार्जन केंद्र के फड़ प्रभारी चंद्र भूषण वर्मा पर एक व्यक्ति ने चाकू से हमला कर दिया। हमले से उनके माथे में चोट आई है.घटना की करतला थाने में सूचना दी गई और पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया है.

जानकारी के अनुसार.ग्राम बांधापाली का निवासी महाजन सिंह अपने पुत्र के साथ नशे की हालत में धान का विक्रय करने के लिए धान उपार्जन केंद्र आया था। उसका कुछ बोरी धान खराब था.जिसको खाद्य अधिकारी के निर्देशानुसार फड़ प्रभारी वर्मा द्वारा लेने से मना किया गया.इसके बाद भी नशे में धुत्त किसान महाजन सिंह और उसके पुत्र के द्वारा फड़ प्रभारी पर चाकू लेकर हमला कर दिया गया.

वहाँ पर उपस्थित अन्य किसानों द्वारा बीच-बचाव किया गया.जिससे कोई बड़ी घटना होने से बच गई.पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.