Tuesday, April 29, 2025
कोरबा न्यूज़

कटघोरा : कांग्रेस से दमदार दावेदारी पेश कर रहे हैं अज़ीज़ मोहम्मद उर्फ (अज्जू भाई), पैथोलॉजी लैब में जरूरतमंदो की निःशुल्क जांच करने से जनता के बीच लोकप्रिय हैं

आकाशवाणी.इन

नगर पालिका परिषद कटघोरा के वार्ड नंबर 02 संजय नगर से अज़ीज़ मोहम्मद उर्फ (अज्जू भाई) का नाम कांग्रेस से पार्षद प्रत्याशी के लिए सबसे ऊपर चल रहा है, उन्होंने अपनी दमदार दावेदारी पेश कर दी है. 38 वर्षीय अज़ीज़ मोहम्मद डिप्लोमा इन मेडिकल लेब्रोरेटरी हैं, इनके द्वारा कटघोरा में आस्था पैथॉलाजी सेंटर का संचालन किया जाता है जहां पर गरीब असहाय जरूरतमंद लोगों की मुफ़्त में जांच की जाती है, इनके इसी सेवा भाव कार्य से जनता के बीच लोकप्रिय बने हुए हैं.

आइए जानते हैं अजीज मोहम्मद उर्फ (अज्जु भाई) को.

अजीज मोहम्मद, पिता नजीर खान (भोला) जन्म तिथि 10/10/1987 आयु 38 वर्ष, जाती जुलाहा (पिछड़ा वर्ग) वार्ड क्र. 02 (संजय नगर तहसील भांठा) नगर पालिका परिषद कटघोरा जिला कोरबा (छ.ग.) के निवासी हैं. इनकी योग्यता डिप्लोमा इन मेडिकल लेब्रोरेटरी की है और इनका व्यवसाय पैथालॉजी सेंटर (आस्था पैथालॉजी कटघोरा) है. बात करते हैं इनकी पारिवारिक पृष्ठ-भूमि की तो इनके पिताजी जो कि पांच भाईयों का संयुक्त परिवार के रूप में संगठित है, इनके बड़े पिता जी स्व. हुसैन खान जो कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सक्रिय सदस्य रहे हैं, जिन्होंने वर्ष 1999 से 2004 तक कांग्रेस पार्टी से समर्थित रूप से नगर पालिका परिषद कटघोरा में पार्षद पद पर निर्वाचित हुए. उनके पश्चात् इनकी बड़ी माँ सरवरी बेगम पति स्व. हुसैन खान वर्ष 2004 से 2009 एवं 2009 से 2014 तक भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के चुनाव चिन्ह पर पार्षद पद पर निर्वाचित हुई, जिनके मार्गदर्शन पर हमारा पूरा परिवार भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के लिए समर्पित रहे और जीवन भर रहेंगे.

सामाजिक योगदान

कांग्रेस पार्टी से दावेदारी पेश करने वाले अजीज मोहम्मद (अज्जु) जो कि आस्था पैथालॉजी लैब कटघोरा का संचालन करते हैं इनके द्वारा सामाजिक योगदान करने के लिए बढ़चढकर हाथ बढ़ाते हैं. गरीब दुखी परिवार का सेवाभाव से निःशुल्क सेवा करते हैं, इनकी मददगार छवि ही इनको लोगों के बीच लोकप्रिय बनाता है.

राजनिति सक्रियता

अज़ीज़ मोहम्मद के द्वारा पढ़ाई के साथ-साथ भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन N.S.U.I. के प्रथम जिला संयोजक आशीष गुप्ता ने वर्ष 2010 में कटघोरा ब्लाक संयोजक नियुक्त किया गया. पार्टी द्वारा दिए गए कर्तव्यों को निष्ठापूर्वक पालन करते भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के लिए समर्पित हैं और संगठन द्वारा दिए गए कार्यों का निष्पादन भी लगातार करते रहे हैं और आगे भी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के लिए कार्य करते रहेंगे.

अज़ीज़ मोहम्मद नगर पालिका परिषद कटघोरा के वार्ड क्र.-02 संजय नगर से पार्षद पद के लिए दमदार प्रत्याशी के रूप में सामने आ चुके हैं और अपने नाम को नामांकित करने के लिए पार्टी से गुज़ारिश की है साथ ही अज़ीज़ का नाम लगभग तय माना जा रहा है.