Wednesday, March 19, 2025
CHATTISGARHकोरबा न्यूज़

ऊर्जा नगरी कोरबा : बिजली नहीं हे बेटा… तीन सौ रूपया के टार्च लेहे हंव ऊही म रात कटत हे

आकाशवाणी.इन

जी हां ये ऊर्जा नगरी कोरबा है जहां 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला कहती है बिजली नहीं हे बेटा… तीन सौ रूपया के टार्च लेहे हंव ऊही म रात कटत हे.

मामला कोरबा जिले के पाली ब्लॉक ग्राम पंचायत इरफ का है जहां पूरी बस्ती में बिजली पहुंचा वहीं मांझीपारा और दादर पारा में आधा दर्जन परिवारों के घर बिजली नहीं पहुंच सका, 70 वर्षीय अमृत बाई बताती हैं कि सालों से बिजली नहीं पहुंचा है अंधेरे में रात गुजरना मुश्किल होता है, 3 सौ रुपया का टार्च ली हैं जिसकी रौशनी के सहारे रात कटती है. अमृत बाई बताती हैं कि महज 600 मीटर की दूरी में ही विद्युत पोल है उनके घर तक बिजली कनेक्शन के लिए विद्युत पोल लगाए जाने की आवश्यकता है. दादर पारा में भी कई परिवार विद्युत पोल की कमी से बिजली समस्या से जूझ रहे हैं. इस क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने बिजली कनेक्शन देने का वादा तो किया इसके बावजूद लोग आज भी शासन प्रशासन की ओर टकटकी लगाए बैठे हैं कि कभी तो हमारे घर का अंधेरा मिटाने बिजली की रौशनी पहुंचेगी.

ऐसे तो कोरबा जिला पॉवर हब ऊर्जा नगरी के नाम से पूरे देश में मशहूर है और इसी ऊर्जाधानी के लोगों को बिजली कनेक्शन नहीं मिलने से अंधेरे में टार्च की रौशनी में रात गुजारनी पड़ रही है.