शहर के 48 वार्ड से मातृ शक्तियों ने निकाली शोभायात्रा, राम मंदिर में हुए एकत्रित
आकाशवाणी.इन
रायगढ़,12जनवरी 2025 रायगढ़ नगर निगम क्षेत्र में शनिवार को एक विशेष धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. महिला समन्वय की विभाग संयोजिका स्नेहा तिवारी ने बताया कि इस दिन 48 वार्डों से मातृ शक्ति ने गीत-संगीत के धुन पर नाचते-झूमते हुए भव्य शोभायात्रा निकाली.शोभायात्रा का एकत्रीकरण गांधी गंज स्थित श्रीराम मंदिर में हुआ.जहां राम मंदिर के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में प्रतिष्ठा द्वादशी का पर्व धूमधाम से मनाया गया.
कार्यक्रम की शुरुआत हनुमान चालीसा.राम स्तुति और महाआरती से की गई.जिसमें सैकड़ों की संख्या में मातृ शक्ति ने श्रद्धा भाव से भाग लिया। पूजा-अर्चना के बाद प्रसाद वितरण का भी आयोजन किया गया.इस अवसर पर महिला समन्वय रायगढ़ की सदस्यों ने कार्यक्रम की पूरी व्यवस्था संभाली और हर गतिविधि को सफलतापूर्वक संचालित किया.कार्यक्रम की खासियत यह रही कि शनिवार का पूरा दिन राममय रहा.और हर किसी के चेहरे पर खुशी और संतोष का भाव था.महिला समन्वय की सदस्याओं ने इस धार्मिक आयोजन को खास बनाने के लिए अपनी पूरी मेहनत और समर्पण से कार्य किया.जिससे कार्यक्रम का आयोजन निर्विघ्न रूप से संपन्न हुआ.इस आयोजन ने न केवल धार्मिक उत्साह को बढ़ावा दिया.बल्कि समाज में महिला शक्ति की भूमिका को भी उजागर किया.महिला समन्वय रायगढ़ ने इस आयोजन के माध्यम से एकता.श्रद्धा और समाज सेवा का बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत किया.
