Wednesday, March 19, 2025
CHATTISGARH

छत्तीसगढ़ में यहां नवजात शिशु का कटा हुआ शव मिला, पुलिस जांच में जुटी

आकाशवाणी.इन

बिलासपुर, 14 जनवरी  बिलासपुर के मेडिकल कॉलेज सिम्स के पास रिवर व्यू रोड पर एक नवजात शिशु का आधा कटा हुआ शव मिला है. घटना की सूचना लोगों ने डायल 112 की टीम को दी.जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस को आशंका है कि शव को कुत्तों द्वारा सड़क पर लाकर छोड़ा गया होगा.घटना स्थल के पास सिम्स और अरपा नदी होने के कारण पुलिस इन्हीं जगहों से शव लाए जाने की आशंका जता रही है.सिटी कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.