Thursday, March 20, 2025
P.Cकोरबा न्यूज़

आदिवासियों के हित में प्रहरी बन काम कर रहा आयोग: नितिन पोटाई

कोरबा आकाशवाणी.इन

👉अनुसूचित जनजाति आयोग सदस्य की पत्रकारवार्ता

अनुसूचित जनजाति आयोग आदिवासियों के हित में प्रहरी के रूप में काम करता है। आदिवासियों से जुड़ी जो भी शिकायतें आती है, उन मामलों में आयोग संज्ञान लेते हुए निदान की दिशा में काम कर रहा है। कोरबा में आदिवासियों की जमीन पर गैर आदिवासियों के कब्जे की शिकायत मिली है। जिसे लेकर अनुविभागीय अधिकारी को त्वरित समस्या निराकरण के निर्देश दिए गए हैं। जिल्गा में एशियन कंपनी द्वारा बिना ग्रामसभा की अनुमति के सर्वे का काम करने की शिकायत मिली है। इस पर आयोग की ओर से संबंधित कंपनी को नोटिस जारी कर राजधानी तलब किया जाएगा.
उक्त बातें प्रेस क्लब कोरबा के तिलक भवन में पत्रकार वार्ता के दौरान छत्तीसगढ़ शासन के अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य नितिन पोटाई ने कही। उन्होंने कहा कि प्रवास के दौरान जिला स्तर के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर आदिवासियों के विकास के कामों की जानकारी प्राप्त की गई। उद्योगों में आदिवासियों की कितनी जमीन अधिग्रहित की गई है, इसके बदले उन्हें नौकरी, मुआवजा और पुनर्वास की क्या व्यवस्था की गई है इस संबंध में भी चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि छात्रावास का निरीक्षण किया गया है। एसईसीएल की मेगा परियोजनाओं का भी दौरा उन्होंने किया। इस दौरान एसईसीएल के अधिकारियों से चर्चा भी की गई। आदिवासियों के नौकरी प्रकरण के संबंध में अधिकारियों से जानकारी मांगी गई। गेवरा एरिया ने एक भी आदिवासी को रोजगार नहीं दिया है, जबकि वर्षों पूर्व जमीन का अधिग्रहण किया गया है। उन्होंने कहा कि ग्राम कुटुरवा में कुष्ठ रोग के कारण बालिका शिक्षा से वंचित हो गई थी। जिसके लिए अफसरों को शिक्षक की व्यवस्था करने निर्देशित किया गया है। भारत माता परियोजना के संबंध में मुआवजा के प्रकरण गाइडलाइन के तहत पूर्ण किए जाएं.

पहाड़ी कोरवा महिला की अस्पताल में मौत के मामले में उन्होंने कहा कि परिवार को किसी प्रकार की प्रतिकार राशि उपलब्ध नहीं कराई गई है। उसके लिए प्रकरण बनाकर राज्य सरकार को प्रेषित करने कहा गया है। प्रेस वार्ता में ऋषिकर भारती, अनिता राठौर सहित अन्य मौजूद थे.