नव संवत्सर समारोह पर कटघोरा में 21 मार्च को निकलेगी ऐतिहासिक भव्य शोभायात्रा
कोरबा/ आकाशवाणी.इन
नव संवत्सर समारोह याने हिन्दू नववर्ष के आगमन को लेकर कोरबा जिले के कटघोरा तहसील में ऐतिहासिक भव्य शोभायात्रा निकलेगी, जिसकी भरपूर तैयारियां नगर में चल रही है, उक्त आयोजन नववर्ष स्वागत दीपयज्ञ समिति कटघोरा के तत्वावधान में होगा। जहां 21 मार्च को नगर में भव्य शोभायात्रा विभिन्न झांकियों के साथ निकलेगी और कटघोरा की गंगा राधासागर तालाब में 11000 दीपो को प्रज्वलित कर कार्यक्रम का समापन होगा।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष कटघोरा नववर्ष स्वागत दीपयज्ञ समिति द्वारा नव वर्ष समारोह को ऐतिहासिक बनाने के लिए नगर में भव्य शोभायात्रा के साथ राधासागर मे 11000 दीप प्रज्वलित करने का निर्णय लिया गया है। जिसकी तैयारियों को लेकर समिति के सदस्य युद्ध स्तर पर कार्य कर रहे हैं। पूरे नगर को केसरिया पताकाओं व तोरण लगाकर नगर को भगवामय किया जा रहा है। सड़को पर बैनर पोस्टर लगाए जा रहे हैं। चौक चौराहों को झालर लाइटिंग के साथ सजाया जा रहा है। शोभायात्रा के स्वागत हेतु जगह-जगह पर पुष्प वर्षा की तैयारियां की जा रही है। भव्य शोभायात्रा में कटघोरा से लगे ग्रामीण इलाकों के नागरिकों को भी आमंत्रित किया जा रहा है.
यह शोभायात्रा 21 मार्च को दोपहर 2 बजे कटघोरा अग्रसेन भवन से प्रस्थान कर नगर भ्रमण करते हुए राधासागर तालाब तक पहुचेंगी, जहां 51 जोड़ो द्वारा 11000 दीप प्रज्वलित कर शोभायात्रा का समापन किया जाएगा.
समिति द्वारा नगरवासियों से आग्रह किया जा रहा है कि नगरवासी इस शुभ अवसर पर अपने घरों के सामने रंगोली बनाकर दीप जलाए। इस शोभायात्रा को यादगार व ऐतिहासिक बनाने के लिए समिति ने छत्तीसगढ़ के सर्वश्रेष्ठ धुमाल पार्टी गोरीकृपा को सामिल किया है वही शोभायात्रा कई तरह की झोकियो से सुसज्जित होगी। नववर्ष के आगमन को लेकर नगरवासियों में भी खासा उत्साह नजर आ रहा है। सभी हिन्दू संगठन शोभायात्रा में सामिल होंगे, लिहाजा यह शोभायात्रा बेहद विशाल होने के साथ ऐतिहासिक होगी.
