Thursday, April 24, 2025
CHATTISGARH

छत्तीसगढ़; EVM का प्रदर्शन कर मतदाताओं को किया जा रहा जागरूक

आकाशवाणी.इन

कांकेर,27 जनवरी 2025 .कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर के मार्गदर्शन में आगामी नगरीय निकाय आम निर्वाचन- 2025 में मतदाता जागरूकता अभियान ‘स्वीप’ कार्यक्रम के तहत जिले में संचालित समस्त शासकीय एवं अशासकीय संस्थाओं.कॉलेजों, हाट-बाजार एवं चौक चौराहों में ईव्हीएम के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है.

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरेश मंडावी ने बताया कि नुक्कड़ नाटक, बिटिया आग्रह टोली व स्वीप सहेली के माध्यम से जिला प्रशासन के आह्वान पर घर-घर जाकर मतदाताओं को.वोट हमारा अधिकार है वोट जरूर करें’ की तर्ज पर अनुरोध किया जा रहा है. आगामी नगरीय निकाय निर्वाचन में 11 फरवरी 2025 दिन मंगलवार को अनिवार्य रूप से मतदान प्रकिया में भाग लेकर जरूर मतदान करें.

जिला पंचायत सीईओ ने बताया कि इसके लिए जिले में 06 मास्टर ट्रेनर्स की ड्यूटी लगाई गई है.जिनके द्वारा डोर-टू-डोर जाकर ईव्हीएम का प्रदर्शन किया जा रहा है.जिले के महाविद्यालयों में नये वोटर को आकृष्ट करने के लिए जाबो- जागव बोटर.के माध्यम से सेल्फी कार्नर का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है.इसके अलावा एनएसएस, एनसीसी व रेडक्रॉस स्काउट गाइड के छात्रों के माध्यम से घर-घर जाकर बिटिया आग्रह टोली द्वारा मतदान के महत्व को बताया जा रहा है.