Thursday, April 24, 2025
CHATTISGARH

KORBA:चचिया में झोपड़ी तोड़ गेरांव पहुंच 6 हाथी

आकाशवाणी.इन

कोरबा7 फ़रवरी 2025. जिले के कुदमुरा वन परिक्षेत्र में हाथियों का उत्पात लगातार जारी है.यहां के कुदमुरा, चचिया एवं कलमीटिकरा परिसर में 45 की संख्या में हाथी विचरण करने के साथ उत्पात भी मचा रहे हैं.चचिया परिसर में मौजूद 6 हाथियों के दल ने बीती रात उत्पात मचाते हुए जहां एक ग्रामीण के झोपड़ी को तोड़ दिया वहीं एक अन्य के बाड़ी में प्रवेश कर वहां लगे सब्जी के पौधों को तहस-नहस कर दिया जिससे संबंधित ग्रामीणों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है. खबरों के मुताबिक हाथियों का दल आधी रात को जंगल से निकलकर यहां पहुंचे और उत्पात मचाना शुरू कर दिया.चचिया में उत्पात मचाने के बाद हाथियों के दल ने आगे का रूख किया और जंगल की रास्ते होते हुए कोरबा वन परिक्षेत्र के गेरांव पहुंच गया और वहां के जंगल में डेरा डाल दिया है.जिसकी निगरारी वन कर्मियों द्वारा की जा रही है जबकि कुदमुरा रेंज के जिल्गा परिसर में सक्रिय 7 हाथी चचिया पहुंच गए हैं वहीं 34 हाथियों का दल कुदमुरा परिसर में लगातार विचरण कर रहा है.ये हाथी फिलहाल शांत हैं.लेकिन हाथियों द्वारा उत्पात मचाए जाने की संभावना को देखते हुए वन विभाग सतर्कता बरत रहा है और हाथियों के इस दल की लगातार निगरानी में जुटा हुआ है.एक अन्य हाथी कलमीटिकरा परिसर में विचरण करते हुए देखा गया.जिसके बाद वन अमला ने गांव पहुंचकर मुनादी कराया और ग्रामीणों को सतर्क करने का काम भी शुरू कर दिया है.