Tuesday, April 29, 2025
रायगढ़

CG NEWS:तेज रफ्तार ट्रेलर की टक्कर से दो युवकों की मौत, गांव में शोक की लहर

आकाशवाणी.इन

रायगढ़ ,13 फरवरी 2025.जिले के नेतनागर ग्राम के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई.देर रात तेज रफ्तार ट्रेलर ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.घटना के बाद ट्रेलर चालक वाहन सहित फरार हो गया.हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.मृतक युवक नेतनागर ग्राम के ही निवासी थे, जिनकी पहचान की जा रही है.इस घटना से गांव में शोक का माहौल है और ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है.आक्रोशित ग्रामीणों ने हादसे के विरोध में चक्काजाम करने की चेतावनी दी है.वहीं, जुट मिल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और फरार ट्रेलर चालक की तलाश की जा रही है.