Tuesday, March 18, 2025
CHATTISGARHCrimeकोरबा न्यूज़

KORBA: घर के बाहर सो रहे ग्रामीण पर धारदार हथियार से हमला, गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया

आकाशवाणी.इन

कोरबा/ उरगा थाना क्षेत्र में एक हिंसक वारदात सामने आई है, करतला ब्लॉक के ग्राम नवापारा गांव में अपने घर के बाहर सो रहे 60 वर्षीय राम सिंह कंवर पर अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में राम सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए, उन्हें गंभीर अवस्था में कोरबा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.

वारदात के पीछे की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन घटनास्थल पर दीवार पर एक धमकी भरा संदेश मिला है, जिसमें लिखा है “झूठ बोलेगा जगदीश तो महंगा पड़ेगा”। जगदीश राम सिंह कंवर का पुत्र है, जो घर के भीतर सो रहा था.

पुलिस ने मामले की सूचना मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है और घटना के पीछे की वजह का पता लगाने की कोशिश कर रही है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की जांच के लिए एक टीम गठित की गई है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. इस बीच गांव के लोगों ने घटना की निंदा की है और पुलिस से आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है.