KORBA BREKING: एक बूथ में अंगूठा एवं सील दोनों लगे मतपत्र स्वीकार, दूसरे बूथ में किया इनकार, सरपंच प्रत्याशी खेलन नागरची ने की पुनः मतगणना की मांग, मामले में 27 को होगी सुनवाई
आकाशवाणी.इन
ग्राम पंचायत सुखरीकला मतदान केन्द्र के बुथ कमांक 196, 197 के मत पत्रों की पुनः मतगणना उपरांत ही परिणाम घोषणा की जाए: खेलन नागरची
सरपंच प्रत्याशी खेलन नागरची के अनुसार…
17 फरवरी को प्रथम चरण में करतला ब्लॉक के ग्राम पंचायत सुखरीकला के मतदान संपन्न होने के उपरांत मतगणना शाम लगभग 7 बजे प्रारंभ किया गया, जिसमें आवेदक ने एक वोट का अंतर पाये जाने पर मतपत्रों का पुनः मतगणना करने हेतु निवेदन किया, जिस पर मतपत्रों की गणना तो की गई, किन्तु मतगणना के समय गंभीर अनियमितता पायी गई है, इस कारण आवेदक पुनः मतगणना हेतु अनुविभागीय अधिकारी कोरबा के समक्ष आवेदन पत्र प्रस्तुत किया है. पुनः मतगणना के लिए आवेदन पत्र स्वीकार करते हुए नोटिस जारी कर 27 फरवरी को आवेदक व अनावेदक को उपस्थित होने कहा गया है.
सरपंच प्रत्याशी ने बताया कि बूथ कमांक 197 में दो मत पत्रों पर अंगूठा एवं सील दोनों लगे पाये जाने पर अस्वीकृत किया है। ठीक इसी प्रकार बूथ कमांक 196 में लगभग 3 से 4 मत पत्र पर अंगूठा एवं सील लगे हुए पाये जाने पर उसे मान्य करते हुए मतगणना पूर्ण कर दी गई जो विधि सम्मत न होकर पक्षपात की श्रेणी में आता है. मतपत्र को निरस्त करने के लिए गणना अभिकर्ता ने पीठासीन अधिकारी के समक्ष आपत्ति की लेकिन उन्होंने अस्वीकार कर दिया.
उक्त मतपत्रों की पुनः जांच प्रत्याशी की उपस्थिति में कराया जाकर मतपत्रों की गणना पूर्ण कराये जाने के उपरांत परिणाम की घोषणा करने हेतु यह आवेदन पत्र प्रस्तुत है.
