खदान मे हैवी ब्लास्टिंग से लोगो में दहशत, शिकायत के बाद भी प्रबंधन ध्यान नही…
आकाशवाणी.इन
कोरब/ कोरबा-पश्चिम गेवरा खदान में ब्लास्टिंग कम होने का नाम ले रहा है। प्रतिदिन दोपहर को खदान के हैवी ब्लास्टिंग से लोग दहशत में है। लोगों का कहना है कि ब्लास्टिंग से ऐसा लगता है कि कही घर ही न गिर जाए, अनेकों बार हैवी ब्लास्टिंग को कम करने एसईसीएल गेवरा के अधिकारियों को पत्राचार व फोन के माध्यम से समस्या से अवगत करया गया है। इस दौरान आश्वासन दिया जाता है.
आरोप हैं की चर्चा करने के बाद भी ब्लास्टिंग कम नहीं हो रही हैं बल्कि ब्लास्टिंग कम करने के बजाय और बड़ा दिया जाता है। इस कारण ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। ब्लास्टिंग के बाद उडने वाली काली धूल ग्राम तक पहुंच रही है। ग्राम की सडक और घर-आंगन के फर्श पर काली धूल की परत जम रही है.
