श्री सप्तदेव मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व पर 26 फरवरी को होगा रूद्राभिषेक एवं हवन का आयोजन
आकाशवाणी.इन
महाशिवरात्रि का पावन पर्व पूरे भारत में श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाता है। इसी कड़ी में कोरबा अंचल के सीतामणी क्षेत्र में स्थित श्री सप्तदेव मंदिर में भी महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर 26 फरवरी दिन बुधवार को धूमधाम से मनाया जाएगा.
इस अवसर पर मंदिर में प्रातः 9:00 बजे से 11:00 बजे तक भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया जाएगा। तद्पश्चात दोपहर 12:00 बजे से 2:00 बजे तक हवन का आयोजन होगा। हवन के उपरांत भगवान की भव्य आरती की जाएगी तथा श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया जाएगा.
श्री सप्तदेव मंदिर परिवार और ट्रस्टी अशोक मोदी ने समस्त श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि वे अपने परिवार सहित अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर रुद्राभिषेक एवं हवन का पुण्य लाभ प्राप्त करें तथा इस पावन पर्व को भक्तिपूर्ण वातावरण में मनाएं.
