Saturday, April 12, 2025
कोरबा न्यूज़

आदर्श सर्व समाज कल्याण संगठन ने कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन को आभार व्यक्त किया

आकाशवाणी.इन

कोरबा,27 फरवरी  आदर्श सर्व समाज कल्याण संगठन के जिला अध्यक्ष नरेंद्र देवांगन ने कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन को आभार व्यक्त किया है.उन्होंने बताया कि संगठन द्वारा पूर्व में वार्ड क्रमांक 32 के लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए रोड, नाली, बिजली और पानी की सुविधा के लिए लिखित आवेदन और ज्ञापन सौंपा गया था.

नरेंद्र देवांगन ने बताया कि कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन ने लिखित आवेदन को संज्ञान में लेते हुए तत्काल लोगों की समस्याओं का समाधान किया है.उन्होंने बताया कि वार्ड क्रमांक 32 में रोड, नाली, बिजली और पानी की सुविधा उपलब्ध कराई गई है.जिससे लोगों को बहुत राहत मिली है.

नरेंद्र देवांगन ने कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन को आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके द्वारा की गई कार्रवाई से लोगों की समस्याएं समाप्त हुई हैं और उन्हें बहुत राहत मिली है.