Saturday, March 15, 2025
CHATTISGARH

छत्तीसगढ़: अनामिका चक्रवर्ती (सुनीति) को “शिक्षा दूत” सम्मान से किया गया सम्मानित

आकाशवाणी.इन

शिकसा कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ का वार्षिक सम्मेलन शिक्षा महोत्सव 2025 का भव्य आयोजन भारती विश्विद्यालय पुलगांव दुर्ग में आयोजित हुआ इस दौरान छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्वराद्य संगीत कला निकेतन संचालक श्रीमती अनामिका चक्रवर्ती (सुनीति) को “मै शिक्षक हु ” में कृति के लिए शिक्षा एवं सामाजिक कार्य हेतु अतिथियों के करकमलों से “शिक्षा दूत” सम्मान से सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विजय बघेल सांसद दुर्ग लोकसभा, अध्यक्षता गजेन्द्र यादव विधायक दुर्ग शहर,अति वरिष्ट अतिथि के रूप में ललित चंद्राकर विधायक दुर्ग ग्रामीण,अलका बाघमार महापौर नगर निगम दुर्ग व जागेश्वरी मेश्राम छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेत्री उपस्थित थे.