Tuesday, April 29, 2025
जांजगीर-चाम्पा

BREAKING NEWS:जांजगीर-चांपा में शौच के लिए गया था, वापस नहीं लौटा डूबने से मौत की आशंका…..

आकाशवाणी.इन

जांजगीर-चांपा ,15 मार्च 2025  जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम भडेसर में एक बुजुर्ग किसान की तालाब में डूबने से मौत हो गई. बुधराम यादव (60) रोज की तरह सुबह 4 बजे टॉर्च लेकर शौच के लिए गया था लेकिन वापस नहीं लौटा.

घटना पामगढ़ थाना क्षेत्र की है.पुलिस के मुताबिक, शनिवार सुबह तालाब के पास ग्रामीणों ने एक व्यक्ति का सिर पानी में डूबा देखा। ग्रामीणों ने तुरंत शव को बाहर निकाला. मृतक की पहचान बुधराम यादव के रूप में हुई.

सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची.शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.प्रारंभिक जांच में पैर फिसलने से तालाब में गिरने की आशंका जताई जा रही है.

पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा.