निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी थाना प्रभारी जांजगीर की सूझ-बूझ से झारखंड राज्य से अपहृत हुए व्यक्ति को झारखंड पुलिस को सुरक्षार्थ सौंपा गया
आकाशवाणी.इन
जांजगीर, 28 मार्च जिले के निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी थाना प्रभारी जांजगीर की सूझ बूझ से झारखंड राज्य से अपहृत हुए व्यक्ति को झारखंड पुलिस को सुरक्षार्थ सौंपा गया.
सुमित दाहिया उम्र 39 वर्ष निवासी अनुरा पाउली केष्टोपुर चतुर्थ तल्ला फ्लोर नंबर 501 थाना बागुहाटी कोलकाता जो अचेतन स्थिति में नेता जी चौक जांजगीर में मिला था.जिसे उचित इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
उक्त व्यक्ति के उसके परिजनों के संबंध में पतासाजी की जा रही थी। इसी दौरान निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी थाना प्रभारी जांजगीर द्वारा थाना कोडरमा प्रभारी से संपर्क कर अवगत कराने पर बताया कि उनके यहाँ अपराध क्रमांक 50/ 2025 धारा 137( 2), 140 (3) 3, 5 BNS कायम किया है, जिसकी पतासाजी की जा रही है। उनकी टीम अपहृत को लेने के लिए रवाना हो रही है.कृपया उसे सुरक्षा रखने की बात बोले जाने पर, थाना जांजगीर पुलिस द्वारा अपहृत को सुरक्षार्थ रखा गया था.थाना कोडरमा जिला कोडरमा (झारखंड) से पुलिस टीम थाना प्रभारी उपनिरीक्षक बंम बम सिंह एवं उनके स्टाफ जांजगीर आने पर सुमित दाहिया को सकुशल उनके सुपुर्द किया गया.
