Tuesday, April 1, 2025
कोरबा न्यूज़

बालको काॅलोनी में पहुंचा सियार- लोगों में हड़कंप

कोरबा/ आकाशवाणी.इन

बालको काॅलोनी में सियार के घुसने से अफरा-तफरी की स्तिथि निर्मित हो गई। जंगल से भटककर सियार के यहां पहुंचने से लोगों में दहशत का महौल निर्मित हो गया और लोग अपने घरों को छोड़कर इधर उधर भागने लगे। सियार को काॅलोनी में भटकता देख कुत्तों के झुंड ने उसे दौड़ाना शुरु कर दिया। लोगों के माध्यम से वन विभाग को इस बात की जानकारी मिली जिसके बाद वन अमला मौके पर पहुंचा और सियार का रेस्क्यू किया.