Thursday, March 20, 2025
कोरबा न्यूज़

पूजा करते आग की चपेट में आई महिला, अस्पताल दाखिल

कोरबा/ आकाशवाणी.इन

सीएसईबी काॅलोनी में रहने वाली जानकी साहू पूजा पाठ करने के दौरान आग की चपेट में आ गई. घटना में महिला सामान्य रुप से झुलस गई। महिला को पहले सीएसईबी के विभागीय अस्पताल में दाखिल किया गया जहां से उसे मेडिकल काॅलेज रिफर कर दिया गया। सामान्य रुप से जलने के कारण महिला की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

जानकारी के अनुसार सीविल लाईन थाना क्षेत्र के सीएसईबी काॅलोनी में रहने वाली एक वृद्ध महिला आग की चपेट में आ गई। हादसा होने के बाद महिला को तत्काल बुधवारी स्थित सीएसईबी के विभागीय अस्पताल में भर्ती किया गया जहां से उसे बेहतर उपचार के लिए मेडिकल काॅलेज जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया.

इस संबंध में सीएसईबी चौकी प्रभारी शिव कुमार धारी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद महिला का बयान लेने पुलिस अस्पताल पहुंची जहां उसने बताया कि नवरात्री की पूजापाठ करन के दौरान उसके साथ यह हादसा हुआ.