Wednesday, March 19, 2025
Administrationकोरबा न्यूज़

कोरबा: दिशा समिति की बैठक कल

कोरबा/ आकाशवाणी.इन

कोरबा लोकसभा सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत की अध्यक्षता में 31 मार्च को दोपहर 11 बजे जिला पंचायत सभागार कोरबा में कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित की गई है.
बैठक में गत बैठक के पालन प्रतिवेदन के संबंध में चर्चा के बाद मनरेगा, दीनदयाल अंत्योदय योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क, राष्ट्रीय सामाजिक सहयोग कार्यक्रम, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन शहरी, ग्रामीण, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की जाएगी.