श्रीराम जन्मोत्सव पर निकली भव्य शोभायात्रा, विधायक पुरुषोत्तम कंवर हुए शामिल
कोरबा/ आकाशवाणी.इन
रामनवमी के पावन अवसर पर कोरबा जिलान्तर्गत हरदीबाजार क्षेत्र में सर्व हिंदू समाज के तत्वावधान में श्रीराम जन्मोत्सव पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इसमें डीजे, झांकी, स्पेशल रथ, कठपुतली नाच, कर्मा, भव्य शंखनाद के साथ पैदल, बाइक व कार रैली के रूप में लोग शामिल हुए.
शोभायात्रा लीलागर नदी तट स्थित श्रीराम मंदिर प्रांगण हरदीबाजार से प्रारंभ होकर रेंकी चौक, कॉलेज चौक पहुंची। इस दौरान सेवादारों की ओर से जगह-जगह शरबत, खीर-खिचड़ी का वितरण किया गया। सुरक्षा व्यवस्था के लिए हरदीबाजार पुलिस मुस्तैद रही.
श्रीराम रथ यात्रा में कटघोरा विधायक राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त पुरुषोत्तम कंवर, जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद पटेल, इंटक जिलाध्यक्ष श्यामू खुशाल जायसवाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मीरा रामशरण कंवर, प्रमिला कंवर, जिलाध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा चुलेश्वर राठौर, जिला संघर्ष समिति से अजय दुबे, जगदीश अग्रवाल, धनंजय कंवर, युवराज सिंह कंवर, रघुराज सिंह, अजय राठौर, रामू जायसवाल, श्रवण यादव, शनि जायसवाल, राजेश राठौर, आशीष अग्रवाल, पंकज ध्रुवा, विनय चंद्राकर, निखिल राठौर, धनंजय जायसवाल, विक्की जायसवाल, उदित शर्मा, सुरेंद्र राठौर, जतिन उपाध्याय, आदित्य राठौर, अंकुश जायसवाल, आकाश राठौर सहित बड़ी संख्या में महिला-पुरुष, बच्चे-बुजुर्ग, युवा वर्ग सभी शामिल हुए.
“जय श्री राम” जयकारा के साथ शोभायात्रा में श्रीराम भक्त पैदल, स्पेशल झांकी व शंखनाद, भगवा झंडे के साथ बस स्टैंड हरदीबाजार होते हुए बजरंग चौक सराईसिंगार स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर पहुंच कर भव्य शोभायात्रा का समापन किया गया। यहां लोगों प्रसाद वितरण किया गया। शोभायात्रा में सर्व हिंदू समाज के सभी श्रीराम भक्त उपस्थित रहे.
