Saturday, April 19, 2025
कोरबा न्यूज़

देवी सिंह टेकाम को भाजपा उपाध्यक्ष की मिली अहम् जिम्मेदारी

कोरबा/ आकाशवाणी.इन

भारतीय जनता पार्टी ने देवी सिंह टेकाम को जिला उपाध्यक्ष की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव, संगठन महामंत्री पवन साय, जिला संगठन प्रभारी श्याम बिहारी जायसवाल व जिला संगठन सह प्रभारी गोपाल साहू की अनुमति से जिलाध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार सिंह द्वारा श्री टेकाम को जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. श्री टेकाम की नियुक्ति से उनके समर्थकों में हर्ष व्याप्त है. उन्होंने कहा कि वह संगठन को मजबूत बनाने की दिशा में कार्य करेंगे. पार्टी संगठन ने उन पर जो विश्वास जताया है वह उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे.